सड़क हादसे में बुरी कदर घायल नगर पंचायत पलारी की अधिवक्ता व भाजपा नेत्री चंचला चौबे (46) साल निवासी ग्राम कुकदा की सोमवार को राजधानी के मेकाहारा अस्पताल उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 अप्रैल को सड़क हादसे में चंचला चौबे को ट्रेलर सीजी 22 जे 9706 ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जब वे अदालत जा रही थीं।
ट्रेलर दुर्गा रोड लाइंस का था जिसने खाली होकर बलौदाबाज़ार जाते हुए पलारी अस्पताल के पास चंचला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान 12 वें दिन अधिवक्ता चंचला चौबे का निधन हो गया। उसके बाद से लगातार उनकी तबीयत खराब चल रही थी। कुछ दिनों तक उनका इलाज रायपुर में चला, फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उनकत सिर व जबड़े में गंभीर चोट लगी थी।
रविवार कि रात्रि अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सोमवार सुबह 10 बजे मेकाहारा रायपुर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनके निधन से अधिवक्ता संघ और परिजनों में शौक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में परिवार व नगर के गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी मित्रगण उपस्थित थे। उनका अंतिम संस्कार पलारी नगर के मुक्तिधाम में किया गया।
जमानत पर रिहा चालक पर लगेगी अब धारा 304
आरोपी चालक कन्हैया लाल साहू पिता फिरतलाल निवासी भेसू थाना पामगड़ को दूसरे दिन यानी 21 अप्रैल को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जमानती अपराध होने के कारण छोड़ दिया था। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ धारा 304 जोड़कर गाड़ी और चालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल गाड़ी 25 अप्रैल को कोर्ट के आदेश पर छूट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.