छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। साथ ही कई तरह की पाबंंदियां भी लगाई गई है। धार्मिक आयोजन, सभा, रैली, जुलूस जैसे कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया। साथ ही मॉल, सिनेमा घरों, जिम जैसी जगहों पर केवल एक तिहाई लोग ही उपस्थित हो सकेंगे।
राज्य से जारी हुई मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सुकमा जिले में कुल 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं वर्तमान में सुकमा जिले में कोरोना के कुल 59 एक्टिव केस हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। साथ ही तेलंगाना राज्य का बॉर्डर इलाका होने की वजह से प्रशासन भी अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है। कुछ दिन पहले जिले के तिमेलवाड़ा कोबरा 202 बटालियन कैंप के 38 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। प्रशासन ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है।
इन नियमों का करना होगा पालन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.