चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड लिमिटेड के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरुण साहू की पुलिस को ढाई साल से तलाश थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक शादी समारोह में शामिल होने रायपुर आया था, इसी दौरान टीम ने उसे गिरफ्तार किया। सर्वोदय मल्टीट्रेड पर खैरागढ़ में ही 387 निवेशकों से करीब 2 करोड़ 29 लाख की ठगी का मामला दर्ज है। पुलिस ने डायरेक्टर समूह के कुछ लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। लेकिन मास्टर माइंड अर्जुनी थाना गुंडरदेही निवासी तरुण साहू लंबे समय से पुलिस को झांसा देकर छिप रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
इसी बीच पुलिस को यह सफलता मिली है। खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में अपनी नई संपत्तियों का ब्यौरा दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपी से कंपनी के अन्य सहयोगी आरोपियों की जानकारी भी ली गई है। सर्वोदय मल्टीट्रेड ने छग के अलावा बालाघाट, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में भी रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद पूर्व में कंपनी से जुड़े राजकुमार साहू, छम्मन दास साहू, कमलेश कोठले और सत्यपाल वर्मा को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.