नगर पालिका के द्वारा वार्ड नं. सात, आठ एवं नौ के वार्डवासियों के लिए वार्ड 9 में स्थित बधियाटोला स्कूल प्रांगण में जन चौपाल शिविर लगाकर समस्या के संबंधों में आवेदन लिया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, वार्ड नौ के पार्षद प्रतिनिधि लोकेश इंदुरकर, वार्ड आठ पार्षद अल्का जयेश सहारे उपस्थित रहे।
शिविर में नपा अध्यक्ष मेश्राम ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का प्रयास किया। योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। रोड, नाली, घर का पट्टा बनाने अम्बेडकर सामुदायिक भवन के मांग के संबंध में आवेदन दिया। शिविर में 135 आवेदन मिले हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.