जांच:पीएमजीएसवाई ठेकेदार के घर पर सेंट्रल जीएसटी टीम की दबिश

राजनांदगांव4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सृष्टि कॉलोनी में गुरुवार की शाम सेंट्रल जीएसटी की टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के ठेकेदार के घर दबिश दी। विकास कंस्ट्रक्शन के संचालक विकास और विनय सिंह का यहां घर है। बताया गया कि सेंट्रल की टीम दोपहर 3 बजे दो गाड़ी से सृष्टि कॉलोनी पहुंची। सामने भारत सरकार का मोनो लगी दो गाड़ी घर के सामने खड़ी रहीं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया। टीम में आठ मेंबर शामिल हैं। देर शाम तक यहां जांच-पड़ताल जारी रही।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सेंट्रल जीएसटी टीम को क्या मिला है। विकास कंस्ट्रक्शन का काम पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण में कार्यरत है। दो भाइयों के माध्यम से फर्म का संचालन किया जाता है। उनके पिता आरएन सिंह पीएमजीएसवाई पीआई-1 में ही ड्राफ्टमैन के पद पर पदस्थ हैं।

खबरें और भी हैं...