शुक्रवार देर शाम प्रशासनिक अव्यवस्था का नजारा दिखा। दरअसल कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने पीडब्ल्यूडी ईई का अधिकारिक निवास एसडीएम खैरागढ़ को अलॉट कर दिया। दो घंट बाद एसडीएम प्रकाश राजपूत राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी, बाबूओं के साथ ईई एडब्लू तिर्की के निवास में पहुंच गए। इस दौरान ईई तिर्की निवास में ही मौजूद थे।
उनके साथ पीडब्ल्यूडी के तमाम अधिकारी और चुनिंदा ठेकेदार भी निवास में मौजूद रहे। ईई निवास में राजस्व विभाग के कर्मचारी एसडीएम का सामान लेकर सामने दरवाजे से भीतर आ रहे थे, तो ईई तिर्की का सामान पहले से ही भवन के कमरों में रखा हुआ था। देर रात जानकारी मिली कि कलेक्टर डॉ. सोनकर ने एसडीएम राजपूत और ईई तिर्की दोनों को तलब किया और ईई को फटकार लगाई। जिसके बाद ईई रेस्ट हाउस में ही रहने चले गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.