कार्यक्रम:गुड मॉर्निंग राजनांदगांव का आयोजन कल

राजनांदगांव4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुड मॉर्निंग राजनांदगांव का आयोजन माह के प्रथम शनिवार 3 दिसंबर को राजनांदगांव के ऊर्जा पार्क में प्रात: 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों, सभी ग्राम पंचायतों और सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर में भी गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने की अपील किया गया है। उक्त आयोजन में रोप स्कीपिंग, जूडो- कराटे, जिजुतसु, टेरा बैंड, मिलिट्री रोप, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ-साथ योग व्यायाम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के दौरान शामिल होने वाले लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा एवं प्रोटीन डाइट प्रदाय किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...