वन अफसर बोले-यह अच्छी खबर:घंटे भर सड़क पर आता-जाता रहा तेंदुआ, मादा तेंदुआ भी आई नजर

राजनांदगांव4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

डोंगरगढ़ के कहुवा पानी जंगल से गुजरती सड़क पर एक तेंदुआ मंगलवार की शाम अठखेलियां करता नजर आया। कभी झाड़ियों में छिपा तो कभी सड़क पर आकर बैठ गया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रेलवे कर्मचारी अनूप कुमार नाईक मंगलवार को दानिश सिन्हा और सौमित्र आर्य के साथ बर्ड फोटोग्राफी के लिए गए। उन्हें यह तेंदुआ सड़क पार करते हुए मिला। तेंदुए बहुत शर्मीले होते हैं। लेकिन यह तेंदुआ वहां करीब एक घंटे तक रहा। कुछ ही देर में वहां मादा तेंदुआ भी नजर आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसने 3 दिन पहले गांव में एक गाय को अपना शिकार बनाया था। वन अधिकारियों ने कहा कि तेंदुओं का जोड़ा मिलना एक अच्छी खबर है।

खबरें और भी हैं...