निगम ने 53 अवैध होर्डिंग बोर्ड को हटाया:संबंधित एजेंसियों को भी जारी किया जा रहा नोटिस, जारी रहेगी कार्रवाई

राजनांदगांव3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
निगम टीम ने बोर्ड  उताकर जब्त किया। - Dainik Bhaskar
निगम टीम ने बोर्ड उताकर जब्त किया।

शहर में बगैर परमिशन लगए गए होर्डिंग बोर्ड, विज्ञापन बोर्ड पर कार्रवाई जारी है। निगम की टीम अलग-अगग हिस्सों में पहुंचकर ऐसे बोर्ड जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। वहीं संबंधित एजेंसियों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है।

इसी के तहत सोमवार को निगम की टीम ने अलग-अलग हिस्सों से 53 होर्डिंग बोर्ड हटाने का काम किया। टीम ने सोमवार को जीई रोड, पाताल भैरवी रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, महावीर चौक, जय स्तम्भ चौक और मानव मंदिर से गांधी चौक के हिस्से में अवैध ढंग से लगाए गए बोर्ड को हटाकर जब्त किया।

अफसरों ने बताया कि शहर में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी है। अफसरों ने कहा कि बगैर अनुमति बोर्ड लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...