कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में होस्टिंग की जिम्मेदारी राजनांदगांव की अंशु भी निभा रही हैं। यहां कुल छह लोगों को होस्ट करने के लिए अनुबंधित किया गया है। इसमें पांच अरब से हैं जबकि अंशु ही एकमात्र भारतीय महिला है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की बेटी अंशु जैन को कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप-2022 को कवर करने के लिए अनुबंधित किया गया है। वह सभी फुटबॉल स्टेडियमों के साथ-साथ कतर के फैन फेस्टिवल जोन में प्री और पोस्ट मैच सेरेमनी की मेजबानी करती नजर आ रही हैं। अंशु स्टेडियम और संबद्ध फैन जोन में होने वाले विश्व कप आयोजनों के लिए आधिकारिक मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में चुने गए कुछ लोगों में से एक हैं।
कथित तौर पर, वह भारतीय उपमहाद्वीप की इकलौती महिला हैं जो मैच से पहले और मैच के बाद की व्यस्तताओं के लिए स्टेडियम के अंदर ब्रांड एक्टिवेशन एरिया में आधिकारिक एमसी के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं। हाल ही में अंशु ने फीफा के आधिकारिक समारोह 'वॉलेंटियर ओरिएंटेशन' का भी मंच संचालन किया था। अंशु अपने तेरह वर्षों के अनुभव में 250 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने का श्रेय रखती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.