राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉन्फ्लूयेंस कॉलेज द्वारा पोषण एवं आहार जागरूकता माह चलाया गया। इसमें अनेक विधाओं के माध्यम से जन-जन में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कुलपति डॉ.अरुणा पलटा, विवि, कुलपति विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप एवं विवि समन्वयक एनएसएस डॉ.आरपी अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ.रचना पांडे एवं एनएसएस अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने पुरस्कार प्राप्त करने पर कहा कि पूरे देश में सेहत की चिंता है और प्रदेश के विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस के युवाओं को जागरण की जिम्मेदारी दी गई जो बहुत ही गंभीर तथा संवेदनशील मुद्दा रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.