छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ तहसील डोंगरगढ़ के सफाई कर्मचारी 22 जून से तहसील कार्यालय के सामने नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैंं। संघ के अध्यक्ष मंगलेश सिंहा, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर साहू, सचिव कन्हैया चौहान, दीपक राव सहित कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमारी मांग को शामिल किया गया है।
सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। पांच अक्टूबर 21 को मंत्रालय शिक्षा सचिव ने कमेटी गठन किया था जिसकी दो बैठक हो चूकी है इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आने के कारण कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। इसलिए कर्मचारी संघ ने 22 से 27 जून तक ब्लाॅक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 28 जून को जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। 29 जून से रायपूर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रांत स्तरीय हड़ताल की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.