ब्लॉक के ग्राम कोटरा (उदयपुर) में शनिवार को 54 फीट ऊंचा भगवा धर्म ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि परिषद के राजनांदगांव जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह होंगे। अध्यक्षता छुईखदान के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार जंघेल करेंगे। दोपहर दो बजे शीतला मंदिर प्रांगण के आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे। कार्यक्रम के आयोजक भगवा रक्षक ग्राम कोटरा के प्रमुख सदस्य जागेश्वर जंघेल ने सभी धर्म रक्षकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.