टंकी के वॉल्व में आई खराबी:कई हिस्सों में जलापूर्ति रही बाधि‍त, आज समय पर आएगा पानी

राजनांदगांव4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के आरके नगर टंकी के वाॅल्व में अचानक खराबी आ जाने से कई हिस्सों में सोमवार शाम पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। हालांकि खराबी की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला सुधार कार्य में जुट गया। अफसरों ने मंगलवार सुबह से संबंधित क्षेत्र में सप्लाई यथावत होने का दावा किया है। जल विभाग के अफसरों ने बताया कि आरके नगर टंकी के वाल्व में खराबी आने से सप्लाई शाम में बाधित हो गई।

इससे कौरिनभाठा, महेश नगर, आशीर्वाद कॉलोनी, जीवन कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी, खंडेलवाल कॉलोनी, श्रृष्टि कॉलोनी, वैशाली नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, गायत्री कॉलोनी, कुंजबिहार, नीलगिरी पार्क, हरिओम नगर व चंद्रा कॉलोनी में शाम के वक्त नल नहीं खुले। मंगलवार सुबह इन हिस्सों में समय पर नल खुलेंगे और जलापूर्ति सामान्य रहेगी। संबंधित अधिकारी व अमला इस पर नजरें रखे हुए है।

खबरें और भी हैं...