एर्राबोर थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकोंटा के पास चल रही गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार की देर रात युवक को बाइक से 36.43 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा है। ये युवक तेलंगाना जा रहा था। इतना कैश देख पुलिस भी हतप्रभ रह गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम लिंगला मधु बताया, वहीं उसने मिर्ची तोड़ाई का पेमेंट करने रकम लेकर जाने की बात कही। जवानों का मानना है कि इतनी बड़ी रकम सिर्फ मिर्च तोड़ाई की हो ही नहीं सकती। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।
वहीं युवकसे कड़ी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि 18 मई को सीएम भूपेश बघेल सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में लाखों रुपए नगद लेकर जाने पर संदेह जताते हुए मामले की बारीकी से जांच भी शुरू कर दी गई है। जब्त 36.43 लाख रुपए में 2000, 500 और 200 के नोट शामिल हैं।
आयकर और ईडी को दी मामले की जानकारी: एसपी
एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गाड़ियों की जांच के दौरान इतनी बड़ी रकम नगद जब्त की गई है। आयकर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया है। ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) को भी जानकारी दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.