एरिया डोमिनेशन के दौरान जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के फुलमपाड़ के जंगलों से कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी जवानों की संयुक्त टुकड़ी ने शुक्रवार को 5 नग आईईडी बरामद किया। कोबरा की बीडीएस टीम ने बरामद सभी आईईडी को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट किया।
मौकेे से मिले थैले में जवानों ने मोटोरोला के 2 वॉकी-टॉकी सेट, 1 कैमरा फ्लैश, 1 बैटरी, 1 पीसीबी सर्किट बोर्ड, 8 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री के अलावा भारी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री व बैनर-पोस्टर, नक्सल साहित्य बरामद किए।
कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र राय ने बताया कि फुलमपाड़ के जंगल से बरामद आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री से यह साफ है कि नक्सली जवानों की सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पर जवानों की सतर्कता के कारण वे अपने नापाक मंशूबे में सफल नहीं हुए। इलाके में विस्फोटक समेेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिलने के बाद फोर्स ने सर्चिंग और तेज कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.