जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में सक्रिय 3 स्थाई वारंटी नक्सलियों ने शनिवार को नक्सल सेल कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन रजत नाग और एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर नक्सलियों में मिलिशिया डिप्टी कमांडर माड़वी मुन्ना उर्फ मुकेश, दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ सदस्य माड़वी बामन व बिरेंद्र मरकाम शामिल हैं।
चिउरवाड़ा गांव निवासी तीनों नक्सली 2014 में गाड़ियों को रोककर आगजनी करने की वारदात के आरोपी हैं। न्यायालय ने तीनों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया हुआ था। एसडीओपी ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा शासन की पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कहते हुए इसे जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान की सफलता बताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.