राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा बुलाए गए बंद को व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला। जिलेभर में छोटी-बड़ी दुकानों के अलावा ठेले व गुमटियां भी दिनभर बंद रहीं। सिर्फ मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप खुले रहे।
हत्या के विरोध में दोरनापाल में गुरुवार को दुकानें बंद थीं, इसलिए यहां शुक्रवार को बंद का असर नहीं रहा। जिला मुख्यालय में दोपहर साढ़े तीन बजे भगवा हिंदू क्रांति दल ने स्टैंड के पास कट्टरपंथियों को पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान युवाओं में घटना को लेकर आक्रोश नज़र आया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.