एरिया डोमिनेशन के लिए निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अतुलपारा के जंगलों में पेड़ के नीचे से नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया पाइप बम बरामद किया। सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की बीडीएस टीम ने पाइप बम को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया। एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार सुबह पोलमपल्ली में तैनात सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवानों की टुकड़ी आसपास के इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी।
अतुलपारा के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए पेड़ के नीचे पाइप बम प्लांट किया था। इधर चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा 206 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी ने एलमागुंडा व मिनपा मार्ग से रविवार को 5 किलो वजनी आईईडी बरामद किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.