विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल सूरजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान में युवा सहित कई समाज संगठनों के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई गई। इसके बाद रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्टर अध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी शाखा सूरजपुर इफ्फत आरा के निर्देश व मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सचिव इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी डॉ. आरएस सिंह, चेयरमैन इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी रामकृष्ण ओझा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में सम्मान हुआ।
रक्तदान शिविर में पैथोलॉजिस्ट डाॅ. आजाद भगत व जिला चिकित्सालय के मेडिकल टीम संतोष साहू, एसडी पाव, दिनेश राजवाड़े व अन्य जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। समाज सेवी संस्थान को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों प्रदान कर अाभार व्यक्त कर रक्तदान करने शपथ ग्रहण कराया गया। इस आयोजन मे निलेश गुप्ता अस्पताल सलाहकार, संदीप गुप्ता जिला संगठक इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी, लक्षन धारी सिंह, श्रवण जैन, राहुल माझी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.