फरीदाबाद में सीबीआई की कार्रवाई:5 लाख रिश्वत लेने वाले एनएचपीसी के सीजीएम समेत तीन लोग गिरफ्तार

कुल्लू\फरीदाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।
  • दिल्ली व कुल्लू में भी छापेमारी

सीबीआई ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर काॅर्पोरेशन (एनएचपीसी) फरीदाबाद में तैनात सीजीएम और गैमन इंडिया कंपनी के कुल्लू में तैनात एसजीएम और एक अन्य व्यक्ति को 5 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने फरीदाबाद, कुल्लू और दिल्ली में तलाशी कर आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

गैमन इंडिया कंपनी एनएचपीसी के कुल्लू प्रोजेक्ट में संयुक्त उद्यम के तौर पर काम कर रही है। इस कंपनी के एनएचपीसी के पास 3 करोड़ 45 लाख रुपए के बिल पेंडिंग हैं। जल्दी भुगतान के एवज में एनएचपीसी के सीजीएम ने रिश्वत मांगी थी। बुधवार को सीबीआई ने फरीदाबाद में एनएचपीसी कार्यालय से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ये हुए अरेस्ट...एनएचपीसी के फरीदाबाद के सीजीएम वित्त हरजीत पुरी, मैसर्स गैमन संयुक्त उद्यम के एसजीएम परियोजना सुनील मेहंदीरत्ता और गैमन अन्य अधिकारी सुनील सैनी को गिरफ्तार किया है। साथ ही रिश्वत ले जाने वाले संचित सैनी को भी अरेस्ट किया गया है।