प्रोग्राम:कलाकारी फिल्म फेस्टिवल बनेगा भारतीय कलाकार और फिल्म निर्माताओं की आवाज

गुरुग्रामएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा समारोह आयोजित
  • 500 से अधिक महिला फिल्म निर्माता लेंगे हिस्सा

कलाकारी फिल्म फेस्टिवल-2022 का आयोजन इंदौर मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। ऋषि निकम ने बताया कि कलाकारी फिल्म समारोह के छठे संस्करण का उद्देश्य भारतीय महिला फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को अनकैप्ड सिनेमा को दुनिया में फिर से परिभाषित करने में मदद करना है। ऋषि निकम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारी फिल्म फेस्टिवल में 500 से अधिक महिला फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्मों को बढ़ावा देगा। ये फिल्में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में होंगी। महिला फिल्म निर्माताओं और जूनियर फिल्म निर्माताओं के लिए इस फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

फेस्टिवल सबमिशन दिसंबर तक चलेगा और कलाकारी फिल्म फेस्टिवल 9 फरवरी 2022 से होगा। कलाकरी फिल्म फेस्ट एक ऐसा मंच है, जो सभी कलाकारों के लिए यह शानदार अवसर प्रदान करता है। सभी प्रतिभागियों को दुनिया भर के कार्यक्रमों में अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। ब्रिटेन-अमेरिका सहित इटली, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, तुर्की, मिस्र और दुनिया के लगभग हर देश ने अपनी कलाकृति का पंजीकरण कराया है।

खबरें और भी हैं...