कार्रवाई:निगम ने भोंडसी क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में की तोड़फोड़

गुड़गांव2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोंडसी क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में बुधवार को नगर निगम गुड़गांव ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की। जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैट टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 जेसीबी की मदद से 6 दुकानों, 3 दर्जन डीपीसी तथा एक दर्जन निर्माणाधीन मकानों को धराशायी किया।सहायक अभियंता (अतिक्रमण) संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार की टीम 2 जेसीबी तथा पुलिस बल लेकर भोंडसी क्षेत्र में पहुंची।

यहां पर अवैध रूप से विकसित हो रही डिफैंस कॉलोनी, सियाराम इनकलेव तथा मोहननगर में अनाधिकृत निर्माणों को धराशायी किया गया। टीम ने 6 दुकानों, 3 दर्जन डीपीसी तथा एक दर्जन निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज किया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...