द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र अंतिल को यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी का मेंबर बनाया गया है। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की ओर से जून 2022 तक सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। बुधवार को यूनिवर्सिटी की ओर से यह लेटर जारी किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। वह अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे। कॉलेज के साथ-साथ कमिटी सदस्य के रूप में कार्य करके शिक्षण क्षेत्र को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। एक वर्ष के समय अवधि तक इस कमिटी के मेंबर का हिस्सा बने रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.