• Hindi News
  • Local
  • New delhi
  • Anand Vihar And Bijwasan Terminals Will Come Back In The Hands Of Northern Railway, Process Will Start Soon

रेलवे का बड़ा फैसला:आनंद विहार और बिजवासन टर्मिनल वापस नॉर्दर्न रेलवे के हाथों में आएंगे, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिशों के बीच रेलवे ने बडा फैसला लिया है। इसके तहत अब इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरएसडीसी) को खत्म कर दिया गया है। अब जो प्रोजेक्ट आईआरएसडीसी संभाल रहा था वह वापस जोनल रेलवे को दे दिए जाएंगे। इसके असर से अब दिल्ली का आनंद विहार, बिजवासन टर्मिनल को अब नॉर्दर्न रेलवे ही संभालेगा।

स्टेशनों को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं, बताया जा रहा है कि आईआरएसडीसी स्टेशनों पर व्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम रहा, जिस वजह से रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे विकास कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

करीब दो साल पहले आनंद विहार टर्मिनल को आईआरएसडीसी के हवाले किया गया था। इसके साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं आईआरएसडीसी के हाथों में आ गईं। लेकिन, देखा गया कि सफाई में नंबर वन रहने वाला आनंद विहार टर्मिनल फीसड्डी बनता चला गया।