बुधवार से शहर के सरकारी कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन शुरू हो गए हैं। जिसके पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज में ओपन मेरिट के तहत फिजिकल काउंसलिंग के लिए पहुंचे। छात्रों के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई किए गए। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक छात्रों की अटेंडेंस दर्ज की गई, जिसके आधार पर गुरुवार को ओपन मेरिट सूची जारी की जाएगी।
यह लिस्ट ऑनलाइन जारी होगी जिसके बाद छात्र 2 नवंबर तक फीस भर के अपना दाखिला पक्का करवा सकेंगे। सेक्टर 14 गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल आरके गर्ग ने बताया कि छात्रों ने बड़े स्तर पर कॉलेज परिसर में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी छात्राओं को गोभी के नियमों से भी अवगत करवाया गया ताकि इस दौरान प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा सके। अब कॉलेजों द्वारा मेरिट सूची बनाने का कार्य किया जाएगा। उपस्थित छात्रों को ही ओपन मेरिट सूची में सम्मिलित किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.