• Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • 60 Goats Died In Bhuj Due To Lightning, Lightning Also Fell On 52 Yard Flag Of Dwarkadhish Temple

सौराष्ट्र में बारिश और बिजली:भुज में बिजली गिरने से 60 बकरों की मौत, द्वारकाधीश मंदिर की 52 गज ध्वजा पर भी गिरी बिजली

कच्छ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जंगल में घास चर रहे थे बकरे, तभी हुआ हादसा। मालिक की जान बाल-बाल बची। - Dainik Bhaskar
जंगल में घास चर रहे थे बकरे, तभी हुआ हादसा। मालिक की जान बाल-बाल बची।

गुजरात के सौराष्ट्र में तीन दिनों से भारी बरसात का माहौल है। इस बीच बिजली गिरने की भी घटनाएं सामने आई है। ऐसी ही एक घटना कच्छ जिले के माता के मढ गांव में हुई है, जिसमें माता के मढ सोढा कैंप में रहने वाले लीलाजी हीराजी सोढा के मालिकी के 60 बकरों की मौत हो गई है।

घटना के बाद गांव के सेवाभागी लोग तुरंत स्थल पर पहुंचे। गांव के उप सरपंच ने तुरंत इस मामले में तालुका विकास अधिकारी को इसकी सूचना दी। बिजली गिरने से बकरों की हुई मौत के बाद उसके मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

इस हादसे में द्वारकाधीश मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इस हादसे में द्वारकाधीश मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

द्वारकाधीश मंदिर के ध्वज पर गिरी बिजली
गुजरात के द्वारका में मंगलवार को प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के ध्वज दंड पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर की 52 गज ध्वजा को नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस हादसे में द्वारकाधीश मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और केवल मंदिर की दीवारें काली पड़ गईं।

घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग हुई। झंडे पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मंदिर के आस-पास घनी बस्ती है। ऐसे में अगर रिहायशी इलाके में बिजली गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।