आमतौर पर मार्च के महीने में शायद ही कभी बारिश होती है, लेकिन सूरत शहर में सोमवार को दोपहर से लेकर देर रात तक हुई झमाझम बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मार्च में 12 साल में पहली बार 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मार्च 2020 में 4.8 मिमी, 2016 में 3.4 मिमी और 2015 में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। शहर में मंगलवार को भी दिनभर आंशिक रूप से आसमान पर बादल छाए रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सूरत शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इससे शहरवासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है, इसलिए गर्मी से अभी और राहत मिलेगी।
18 तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 18 मार्च तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। क्रमशः दिन और रात का तापमान
33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। आर्द्रता का प्रमाण 16 से 69 फीसदी और हवा की रफ्तार 11 से 13 किमी प्रति घंटा रहेगी। बरसात के दिनों में खाद और दवा का छिड़काव
नहीं करने की सलाह किसानों को दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.