गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM के नेता सोमवार को गुजरात पहुंचे। सोमवार को ओवेसी वंदे भारत ट्रेन से सूरत जा रहे थे। तब ओवैसी को निशाना बनाकर ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे बोगी की खिड़की के कांच में दरार आ गई थी। दरअसल, ये आरोप पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने लगाए थे।
इस पर अब रेलवे ने सफाई दी है। बड़ौदा जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन पर कोई पथराव नहीं हुआ था। बल्कि ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछल कर ट्रेन के शीशे से टकरा गए थे, इससे खिड़की के कांच में दरार आ गई। ट्रेन के अंदर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
वारिश पठान ने तस्वीरें पोस्ट की थीं
पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट कर टूटे कांच ट्रेन के अंदर की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में ट्रेन का टूटा कांच दिखाई दे रहा था। इन फोटो में वारिस पठान अन्य साथियों के साथ ओवैसी के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ट्वीट में वारिस ने लिखा कि आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे कांच टूट गया।
गुजरात की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
ओवैसी ने इस बार गुजरात की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसमें कच्छ जिले की अबडासा, मांडवी, भुज, अंजार, गांधीधाम और बनासकांठा की वडगाम, पाटण जिले के सिद्धपुर सीट के साथ अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल वाली पांच सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। इनमें वेजलपुर, दरियापुर, जमालपुर खाड़िया, दाणी लीमडा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा देवभूमि द्वारका की खेड़ब्रह्मा के साथ जूनागढ़, पंचमहाल, गिर सोमनाथ, भरूच, सूरत, अरवल्ली, जामनगनर, आणंद और सुरेंद्र नगर की कुछ सीटों को भी शामिल किया गया है।
गुजरात में एआईएमआईएम की क्या स्थिति?
फरवरी 2021 में गुजरात नगर निकाय चुनाव हुए थे। तब एआईएमआईएम ने भी अपने कई प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। इनमें से 26 वार्डों पर एआईएमआईएम की जीत हुई थी। अहमदाबाद की सात सीटें, गोधरा में छह, मोडासा में नौ और भरूच की एक सीट इसमें शामिल है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.