भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए 182 सीटों पर पैनल नाम तय कर लिए हैं। इसमें शामिल नाम चार स्तरीय आंकलन-निरीक्षण पद्धति से गुजरे। भाजपा सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये कवायद हुई। इसके तहत पार्टी आज ही सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है।
कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा फूंकना चाहती है। इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है।
01 और 05 दिसंबर को दो चरणों में होगी वोटिंग
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। गुजरात में भाजपा और उसकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के बीच आमना-सामना होता रहा है, लेकिन आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी मैदान में एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.