पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा -वेरावल एक्सप्रेस और हापा -बिलासपुर ट्रेन को भी बहाल कर दिया है। इसमें वेरावल एक्सप्रेस रोजाना चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस- वेरावल स्पेशल रोजाना 13:40 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और दूसरे दिन 7:20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09218 वेरावल- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रोजना वेरावल से 11:50 बजे रवाना होगी और दूासरे दिन 05:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलीमोरा, नवसारी, सूरत, कोसंबा, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद, विरमगाम, लखतर, सुरेंद्रनगर, मुली रोड, थान, वांकानेर, राजकोट, गोंडल, जेतलसर और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सिटिंग कोच शामिल हैं।
हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09239 हापा- बिलासपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हापा से 21:55 बजे रवाना होगी और सोमवार को 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर- हापा स्पेशल हर सोमवार को 10:45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और मंगलवार को 15:30 बजे हापा पहुंचेगी।
यह ट्रेन 1 मार्च से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, अकोला, नागपुर, दुर्ग और रायपुर में रुकेगी।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.