चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की उड़ान:BJP-कांग्रेस ने अहमदाबाद, मुंबई व दिल्ली में 9 जेट और 7 हेलीकॉप्टर बुक किए

अहमदाबाद5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा, कांग्रेस और आप समेत राजनीतिक दलों द्वारा जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया गया है। राजनीतिक दलों ने जेट, टर्बोक्रॉप समेत 9 चार्टर्ड एयरक्राफ्ट, 6 ट्विन इंजन अगस्ता हेलिकॉप्टर अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली से स्पेशल मंगाकर 25 दिनों के लिए एडवांस बुक किए हैं। जेट विमान प्रतिघंटे के 2 से 4 लाख, टर्बोक्रॉप इंजन वाले विमान के 1.40 लाख और ट्विन इंजन वाले हेलिकॉप्टर के 3 से 3.75 लाख के हिसाब से बुक किए हैं।

25 से 50 हजार ज्यादा किराया चुकाने की भी तैयारी
एक लग्जीरियस अगस्त हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड विमान का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आगमन हो गया है। एक महीने के हवाई प्रचार के लिए 100 करोड़ रुपए हवा में उड़ाएंगे। इलेक्शन में राजनीतिक दलों द्वारा एडवांस बुक किए गए चार्टर्ड विमानों की कमी होगी। इस दौरान दूसरे किसी व्यक्ति या पार्टी को चार्टर्ड विमान की जरूरत पड़ी तो प्रतिघंटे 25 से 50 हजार रुपए ज्यादा किराया चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। पिछले चुनाव में भाजपा ने दो हेलिकॉप्टर और दो चार्टर्ड प्लेन बुक किए थे।

किस पार्टी के कितने एयरक्राफ्ट बुक

भाजपा
मॉडलकितने दिन
AW 13925 दिन
AW 10925 दिन
VT-OXFओपन बुकिंग
MD-90025 दिन
(अन्य दो हेलिकॉप्टर भी बुक)
कांग्रेस
मॉडलकितने दिन
AW 13925 दिन
हेलिकॉप्टर25 दिन
आप
मॉडलकितने दिन
हॉकर जेट25 दिन
हेलिकॉप्टर25 दिन

इलेक्शन में चार्टर्ड फ्लाइटों के प्रतिघंटे किराए में बढ़ोतरी

एयरक्राफ्टसामान्य दिनों मेंचुनाव के समय
बीटू-1001.30 लाख1.50 लाख
साइटेशन1.75 लाख2 लाख
होवकर2.25 से 2.50 लाख2.50- 2.75
फाल्कन3.50 लाख4 लाख

फ्लाइट की हैंडलिंग पर 30 हजार का खर्च
एक फ्लाइट की हैंडलिंग पर 30 हजार रुपए खर्च होंगे, जिसमें जीए टर्मिनल वन टाइम चार्ज, लाउंज उपयोग टैक्स समेत विभिन्न खर्च शामिल हैं। इस कारोबार के भी लाखों तक पहुंचने का अनुमान है।

खबरें और भी हैं...