अमित शाह के नेतृत्व में कवायद:भाजपा ने चार स्तरीय आकलन कर 182 सीटों पर बनाया प्रत्याशी पैनल

गांधीनगर7 महीने पहलेलेखक: दिनेश जोषी
  • कॉपी लिंक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये कवायद हुई। - Dainik Bhaskar
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये कवायद हुई।

भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए 182 सीटों पर पैनल नाम तय कर लिए हैं। इसमें शामिल नाम चार स्तरीय आंकलन-निरीक्षण पद्धति से गुजरे। भाजपा सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये कवायद हुई।

शाह ने इस प्रक्रिया के दौरान तीन बार पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण-इनके निष्कर्ष, इन पर संगठन के नेताओं के विचार जानने के बाद पैनल (प्रति सीट-दावेदारों नाम-अपवाद को छोड़कर एक से अधिक) को आकार दिया। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी-अमित शाह के बीच बैठक व दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अंतिम फैसला होगा।

राज्यभर में विस सीटों के लिए कई लोगों ने दावेदारी सामने आई। उक्त चार चरणों की कसौटी पर भाजपा ने दावेदारों के दम को परखा फिर उन्हें पैनल में जगह दी। प्रत्याशियों के नाम तय करने वाली प्रदेश इकाई के संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम घड़ी में शाह और हर्ष संघवी को शामिल किया गया।

भाजपा में शामिल हुए 10 बार के कांग्रेस विधायक मोहन सिंह राठवा

गुजरात में 10 बार के कांग्रेस विधायक व दिग्गज आदिवासी नेता मोहन सिंह राठवा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। बेटे राजेन्द्र के लिए अपने परंपरागत निर्वाचन क्षेत्र छोटाउदेपुर से टिकट के आश्वासन के साथ मोहन सिंह ने केसरिया धारण किया।