अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। कोरोना की वजह से तेजस की रफ्तार पर बार-बार ब्रेक लग रहा है। पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर आईआरसीटीसी की लग्जरी 82902/82901 अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी। 22 दिसंबर 2021 को इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर हफ्ते में 5 दिन की गई थी।
अभी 20 दिन भी नहीं बीते कि इसकी फ्रीक्वेंसी घटाकर 3 दिन कर दी गई। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। सावधानी बरतते हुए ट्रेन संख्या 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 12 जनवरी से सप्ताह में 5 दिन की बजाय 3 दिन चलाया जाएगा। 19 जनवरी 2020 को निजी तेजस ट्रेन की शुरुआत होने के बाद अब तक 5 बार इसकी फ्रीक्वेंसी कम की जा चुकी है। आईआरसीटीसी ने बताया कि 11 फरवरी को तेजस की फ्रीक्वेंसी फिर से बढ़ाई जाएगी।
मुंबई सेंट्रल से 15.45 बजे चलेगी, 22.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी
ट्रेन संख्या 82901 तेजस एक्सप्रेस निर्धारित सभी तिथियों पर मुंबई सेंट्रल से दोपहर 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और 22.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह 82902 तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से निर्धारित सभी तिथियों पर सुबह 6.40 बजे प्रस्थान करेगी और 13.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाद स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी चेयर कार और एसी एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे। तेजस एक्सप्रसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही यात्री सफर कर पाएंगे।
कारण: महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ रहा कोरोना, इसलिए घटाई फ्रीक्वेंसी
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस कोरोना की वजह से 2020 में मार्च से अक्टूबर तक बंद रही थी। अब यह 14, 15, 16, 21, 22, 23, 28, 29, 30 जनवरी और 4, 5, 6 फरवरी को चलेगी। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी पिनाकिन मोरावला ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस 11 फरवरी 2022 से फिर से सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी। जनवरी के अंत तक तीसरी लहर का पीक आने की संभावना है। 10 फरवरी तक हालात सामान्य होने लगेंगे। तब तक यह ट्रेन कोविड प्रोटोकॉल के तहत सप्ताह में 3 दिनों चलती रहेगी। रद्द की गई ट्रिप के सभी यात्रियों को इनवॉयस एसएमएस और ईमेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा फोन पर भी सूचित किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.