पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में ऑक्शन जारी है। वहीं, सौराष्ट्र टीम के फास्ट बॉलर चेतन साकरिया को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस बार आईपीएल में हॉट प्रॉपर्टी बनने वाले 22 वर्षीय साकरिया वरतेज गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता टेंपो चालक हैं और मां हाउस वाइफ हैं। इसी मौके पर दैनिक भास्कर ने साकरिया से उनकी क्रिकेट जर्नी के बारे में बात की।
मामा के चलते यहां तक पहुंचे
अपने क्रिकेट सफर में बात करते हुए साकरिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते एक बार ऐसा भी मौका आया था, जब उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ गया गया था। लेकिन उनके मामा मनसुखभाई ने उनका सपना टूटने नहीं दिया। उन्होंने चेतन को पार्ट टाइम काम दिलवाया, जिससे कि वे थोड़ी कमाई के साथ क्रिकेट खेलना भी जारी रख सकें।
12वीं साइंस पास करने के बाद आगे नहीं पढ़ सके
चेतन बताते हैं कि मैंने 13-14 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मेरे पापा कांजीभाई टेंपो चलाते हैं और मां वर्षाबेन हाउस वाइफ हैं। मैं पढ़ाई में अच्छा था। इसीलिए घरवाले चाहते थे कि मैं पढ़-लिखकर
अधिकारी बनूं। लेकिन, मैं 12वीं साइंस पास करने के बाद आगे नहीं पढ़ सका।
जुनैद खान की एक्शन कॉपी कर फास्ट बॉलर बने
चेतन बताते हैं कि युवराज सिंह मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। हालांकि, मैं फास्ट बॉलर बना, उसके पीछे की स्टोरी अलग है। साल 2010 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। इस दौरान पाकिस्तानी बॉलर जुनैद खान ने बहुत अच्छी
बॉलिंग की थी। उन्होंने विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को बोल्ड किया था। उनकी बॉलिंग मुझे इतनी पसंद आई कि उसके बाद मैं उनका एक्शन कॉपी करने लगा और इस तरह फास्ट बॉलर बन गया। आज मैं उनकी वजह से ही यहां तक पहुंचा हूं।
मैचों के लिए बोर्ड के एग्जाम भी स्किप कर दिए थे
क्रिकेट के अपने शौक के बारे में चेतन बताते हैं कि मैं अक्सर घर में बिना बताए क्रिकेट खेलने चला जाता था। क्रिकेट खेलने के लिए मैंने 12वीं क्लास में कई बार क्लास ड्रॉप की। यहां तक कि डिस्ट्रिक्ट मैचों के लिए बोर्ड के
एग्जाम भी स्किप कर दिए थे और ड्रॉप आउट हो गया था। हालांकि, उस दौरान इतना परफेक्ट नहीं था कि स्टेट टीम में सेलेक्शन हो पाता। हालांकि, भवसिंहजी क्रिकेट क्लब ने मेरी फीस माफ कर दी थी, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
एमआरएफ अकादमी में मैक्ग्रा ने ट्रेनिंग दी
चेतन बताते हैं कि चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में मैंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फास्ट बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग ली। वे मेरे पेस से प्रभावित थे और उन्होंने ही मुझे सिखाया कि मैं किस तरह 130 की स्पीड से बॉलिंग
कर सकता हूं।
सौराष्ट्र प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज
बता दें, चेतन सौराष्ट्र प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। इस लीग में उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए थे। एक मैच में 7 रन देकर उन्होंने हैट्रिक भी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
आईपीएल 2020 में आरसीबी के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे
चेतन बताते हैं कि पिछले साल आरसीबी ने मुझे नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़ने का ऑफर दिया था। इस दौरान मैं करीब ढाई महीने तक दुबई में रहा था। इस दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। डेन स्टेन के साथ
अच्छा समय बीता। मैं जब भी विराट कोहली और ऐबी डिविलियर्स के सामने बॉलिंग करता था तो अंदर से एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस आ जाता था।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.