कोविड टास्क फोर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस:डॉ. तेजस पटेल ने कहा - मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करता हूं कि वैक्सीन ले लीजिए, इससे मरने से बच जाएंगे

अहमदाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कोविड टास्क फोर्स कमेटी के डॉ. तेजस पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से मास्क पहनने और भीड़ में इकट्ठा न होने की अपील की। - Dainik Bhaskar
कोविड टास्क फोर्स कमेटी के डॉ. तेजस पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से मास्क पहनने और भीड़ में इकट्ठा न होने की अपील की।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात की तस्वीर भयावह होती जा रही है। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा के लगभग सभी अस्पतालों के बेड फुल हो चुके हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को कोविड टास्क फोर्स कमेटी के डॉ. तेजस पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से मास्क पहनने और भीड़ में इकट्ठा न होने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा - मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वैक्सीन लगवा लीजिए, इससे मौत नहीं होगी।

तेजस पटेल ने आगे कहा कि कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। कोरोना ने वायरोलॉजी के सभी सिद्धांतों की धता बता दिया है। यह वायरस हर तापमान पर जीवित रह सकता है। एक समय आशा व्यक्त की गई थी कि कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। कोरोना ने पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में वापसी की है। इसलिए अब पहले से कहीं ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

देश-दुनिया भर सहित गुजरात में कोरोना को एक साल हो चुके हैं। डॉक्टर्स बिना छुट्टी लिए दिन-रात मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। वहीं, पिछले 10 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे अस्पतालों में खाली बेड तक नहीं बचे हैं। इसलिए आप मास्क पहने, लोगों से समुचित दूरी रखें और समय रहते वैक्सीन लगवाएं।

खबरें और भी हैं...