गुजरात में पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते लाई जा रही 800 किग्रा ड्रग्स की खेप बरामद की गई है। जब्त ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और भारतीय नौसेना की संयुक्त कार्रवाई में यह ड्रग्स जब्त की गई है। जब्त ड्रग्स में 529 किलोग्राम हशीश, 234 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और कुछ मात्रा में हेरोइन शामिल है।
एनसीबी को ड्रग्स ट्रैफिकिंग की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने नौसेना के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें बड़ी कामयाबी भी मिली। यह साफ है कि ड्रग्स का जत्था पड़ोसी देश पाकिस्तान से ही गुजरात भेजा जा रहा था।
गुजरात के समुद्री रास्ते पर ड्रग माफियाओं की नजर
अब तक भारत में कश्मीर और पंजाब की सीमा से ड्रग्स की तस्करी होती थी। लेकिन, इन दोनों सीमाओं पर सख्त चौकसी के चलते ड्रग्स माफियाओं की नजर गुजरात की समुद्री सीमा पर है। इसी के चलते पिछले कुछ समय से गुजरात के समुद्री तटों से काफी मात्रा में ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।
कब-कब की गई बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.