अहमदाबाद में आज से क्रिकेट कार्निवल शुरू हो रहा है। शुक्रवार और रविवार को आईपीएल के मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसी बीच खेल में राजनीति की भी एंट्री हो गई है। मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार भी छिड़ गया है।
दरअसल, हुआ यूं कि कांग्रेस ने 'गुजरात टाइटंस' टीम को बधाई देने वाले पोस्टर्स-बैनर लगाए हैं, लेकिन पोस्टर्स में 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' की जगह 'सरदार पटेल स्टेडियम' लिख दिया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
पुलिस ने हटवाए पोस्टर्स-बैनर
विवाद के बाद पुलिस और नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी और स्टेडियम के सामने लगे बैनर हटा दिए। इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर पूरे इलाके में लगे गुजरात कांग्रेस के सभी बैनर व पोस्टर्स हटवाने की कार्रवाई शुरू गर दी गई। बता दें, सरदार पटेल स्पोर्ट्स कैंपस में क्रिकेट स्टेडियम का नाम 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' है। पोस्टर्स में गुजरात टाइटंस टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या के साथ-साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, प्रभारी रघु शर्मा, सुखराम राठवा की भी तस्वीरें लगवाई गई हैं।
कांग्रेस को अचानक सरदार की याद क्यों आई?
पोस्टर्स विवाद के बीच राज्य सरकार के संचार मंत्री देव सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - 'जो लोग वर्षों से सरदार पटेल की अनदेखी कर रहे हैं, वे अचानक सरदार पटेल को याद क्यों करने लगे? चाहे पहला सीजन हो या बीस साल का इतिहास, जीत हमेशा साहसिक जुनून की रही है, पारिवारिक विवादों की नहीं।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.