अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL-2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है।
ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हो चुकी है। सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और गायक अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर
हर 12 मिनट पर मिलेगी मेट्रो
आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के पहले मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम से लाने-ले जाने के लिए मेट्रो रात 2.30 बजे तक चलेगी। वहीं, बीआरटीएस की 74 बसें रात 12 बजे तक और एएमटीएस की 91 बसें रात 1:30 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा हर 12 मिनट में मेट्रो उपलब्ध रहेगी।
45 रात तक नरोडा रूट पर 21 अतिरिक्त बसें चलेंगी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने वाली करीब सवा लाख लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए महानगरपालिका ने बीआरटीएसके एलडी रोड से नरोडा रूट तक के लिए 45 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। ये बसें रात 2 बजे तक ऑपरेट होंगी। इसके अलावा एएमटीएस के 10 रूटों की सामान्य 66 बसों के अलावा अन्य 5 बसें वासणा, मणिनगर, ओधव, सीटीएम, थलतेज सहित क्षेत्रों से भी चलाई जाएंगी।
जनपथ टी से मोटेरा मार्ग दोपहर 2 बजे से वाहनों के लिए बंद
जनपथ से मोटेरा मार्ग आज दोपहर 2 बजे से वाहन चालकों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक जनपथ से विसत ओएनजीसी के जरिए तपोवन सर्किल होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, मंदाना समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे
शाम 6.00 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-16 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे। कई बॉलीवुड सितारे गुरुवार की शाम ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। वहीं, कई आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे हैं।
टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए खास प्लान
आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी भी हो रही है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर की ओर से एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति आईपीएल मैच के
टिकटों को कीमत से अधिक कीमत पर बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ गुजरात पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 131 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिफिकेशन आज से 16 मई 2023 तक लागू रहेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.