गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। अब तक गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन आम आदमी पार्टी अपने 86 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर चुकी है। अब पार्टी सीएम पद के चेहरे की तलाश में जुट गई है। पार्टी ने पंजाब की तरह गुजरात में भी लोगों से सीएम पद के उम्मीदवार की राय मांगी है।
ऑनलाइन राय देने की अपील
पार्टी ने फोन नंबर 6357000360 जारी कर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, वॉयस मैसेज और ईमेल के जरिए लोगों से राय देने की अपील की है। 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस फोन नंबर पर सीएम का चयन किया जा सकता है और 4 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की घोषणा की जाएगी।
बीजेपी लोगों से नहीं पूछती: केजरीवाल
सूरत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने लोगों से यह नहीं पूछती है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन हम लोगों से पूछकर ही फैसला लेते हैं। आज हम गुजरात के लोगों से पूछ रहे हैं कि आप किसको मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, हम 4 तारीख को बताएंगे कि गुजरात की जनता किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.