पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जोधपुर के खंडप निवासी मुमुक्षु हितेष कुमार विनायकिया बुधवार को सूरत में दीक्षा ग्रहण करेंगे। जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि पारसमल लहरा देवी के पुत्र हितेष भाई विनायकिया जैनाचार्य कुलचंद्र सूरीश्वर और जैनाचार्य रश्मिरत्न सूरी महाराज और उनके सहयोगी साधु-साध्वियों के सान्निध्य में सूरत के उमरा श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ में दीक्षा लेंगे।
वहीं गुरुराम पावनभूमि पाल में गच्छाधिपति आचार्य भगवंत अभयदेवसूरी, विजयरत्नचंद्रसूरी, विजय मोक्षरत्नसूरी के सानिध्य में मंगलवार को मुमुक्षु अपेक्षा दिनेशभाई हरियावाला ( निवासी-पूना) की भागवती प्रव्रज्या के प्रसंग पर श्री शांतिनाथ दादा का श्री शक्रस्तव अभिषेक किया गया।
दोपहर 1.30 बजे वरसीदान यात्रा निकाली गई। शाम 8 विदाई समारोह में विदाई विजय तिलक किया। इसके पश्चात शुभमंगल फाउंडेशन द्वारा मुमुक्षु अपेक्षा कुमारी का सम्मान किया गया। बुधवार सुबह 6.30 बजे मुमुक्षु तथा गुरु भगवंतो का प्रव्रज्या वाटिका मां प्रवेश होगा। 6.45 बजे प्रव्रज्या विधि प्रारंभ होगी।
हितेष के भाई और 13 रिश्तेदार संयम जीवन जी रहे हैं
विनायकिया ने बताया 21 साल पूर्व मुनि कैवल्य रत्नविजय की दीक्षा हुई थी। उस समय हितेष भाई को वैराग्य जगा। चंद्रशेखर विजय और अन्य संतों के सान्निध्य में संस्कारों की प्राप्ति हुई। दीक्षार्थी हितेष भाई के 13 रिश्तेदार भी संयम जीवन का पालन कर रहे हैं।
इनमें मुनि कैवल्य रत्नविजय, मुनि क्षमा जीत सागर व आत्म भूषण सागर, योगप्रभा, लयप्रज्ञा, राजज्ञ प्रज्ञा, कृतज्ञ प्रभा, लक्षेशप्रज्ञा, नेमिराज पूर्णा, चारित्रदृष्टि, दर्शननिधि, निग्रंथ पूर्णा, ज्ञानात्मरेखा शामिल हैं। अब खुद हितेष भाई विनायकिया बुधवार को मंगल मुहूर्त में दीक्षा अंगीकार करेंगे। इसमें जोधपुर सहित देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे।
दयालजी आश्रम में मुमुक्षु अंकिता और अक्षता की होगी दीक्षा
श्री शांति-कनक श्रमणोपासक ट्रस्ट अंतर्गत अध्यात्म परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम गुरु जिन स्मरणोत्सव की शृंखला में बुधवार को दो मुमुक्षु दीक्षा अंगीकार करेंगी। कार्यक्रम सूरी रामचंद्र एवं सूरी शांतिचंद्र समुदाय के आचार्य भगवंतों एवं साधु-साध्वी के सानिध्य में मजूरागेट के पास स्थित दयालजी आश्रम पर सुबह 6 बजे प्रारंभ होगी।
जिसमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी लीलावतीबेन रतनलाल गणेशमल राठौड़ परिवार की बेटी मुमुक्षु अंकिता एवं मुमुक्षु अक्षता विधि- विधान से दीक्षा लेंगी। सुबह पहले संसारिक वेश में बाजते-गाजते मंडप में प्रवेश होगा और बाद में नामकरण किया जाएगा। मंगलवार सुबह में वरसीदान यात्रा निकाई गई।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.