सूरत का अजीबोगरीब मामला:जेल अंदर से देखना चाहता था, इसलिए पड़ोसी के बेटे का किडनैप किया, मोबाइल भी ऑन रखा; जिससे पुलिस उस तक पहुंच जाए

सूरत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

अपराधियों की मानसिकता भी अजीब होती है, ऐसा ही एक हास्यप्रद मामला सूरत शहर में सामने आया है। यहां एक शख्स को सूरत की लाजपोर जेल को अंदर से देखने की ऐसी ललक सवार हुई कि उसने एक बच्चे का अपहरण कर लिया। हालांकि, जब वह बच्चे को लौटाने जा रहा था, तभी पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी ने दो दिनों तक बच्चे को अपने पास प्यार से रखा।

बच्चे को लेकर भुसावल चला गया था
मूल रूप से भुसावल (महाराष्ट्र) और सूरत में पेंटिग का काम करने वाले राघवेंद्र पुत्र रामशरण केवट (20) ने सोमवार को सचिन इंडस्ट्रियल एरिया के तलगपुर से पड़ोस में रहने वाले 8 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। केवट बच्चे को अपने साथ भुसावल ले गया था। बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली थी।

जान-बूझकर मोबाइल ऑन रखा था
इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर सूरत की आरपीएफ ने केवट को भुसावल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने जान-बूझकर अपना मोबाइल ऑन रखा था, जिससे पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस तक पहुंच जाए।

दो-तीन बार कर चुका था जेल में घुसने की कोशिश
वहीं, केवट का बयान सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई, जब उसने यह बताया कि उसने सूरत की लाजपोर जेल अंदर से देखने के लिए बच्चे का किडनैप किया था। इससे पहले वह दो-तीन बाद बार जेल में घुसने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे भगा दिया था।