पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब सूरत सहित दक्षिण गुजरात में धीमी पड़ गई है। नए मरीज पहले से ही कम आ रहे थे अब मौतों का सिलसिला भी थम रहा है। एक जनवरी से अब तक तीन दिन एक भी मौत नहीं हुई, जो हमारे लिए राहत की बात है। बुधवार को जहां 24 घंटे के अंदर सूरत में एक भी मौत नहीं हुई, वहीं कोरोना के 138 नए मरीज आए। इसमें शहर के 119 और ग्रामीण के 19 मरीज शामिल हैं।
इन नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 50,209 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। वहीं 144 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। इस तरह अब तक 48,051 मरीज ठीक हो चुके हैं। अच्छी खबर बात यह रही कि बुधवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। फिलहाल अब तक 1130 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी सूरत में 1028 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
शहर के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 185 मरीज भर्ती हैं। सिविल अस्पताल के 2225 बेड पर मात्र 37 मरीज, जबकि स्मीमेर के 821 बेड पर मात्र 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को पॉजिटिव आने वाले मरीजों में इंजीनियर, डॉक्टर, फोटोग्राफर, वकील, जीएसटी अधिकारी, छात्र, टेक्सटाइल व्यापारी, टेक्सटाइल वर्कर, रियल एस्टेट ब्रोकर, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट मार्केटिंग कर्मी इत्यादि शामिल हैं।
103 धन्वंतरि रथों से 55,684 घरों के 2,38,117 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया
कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए शहरीजनों को घर आंगन में स्वास्थ्य सेवाएं सरलता से उपलब्ध हो इस उद्देश्य से धन्वंतरि स्वास्थ्य रथ की सेवाएं शुरू की गई है। बुधवार को 103 धन्वंतरी रथ द्वारा 379 क्षेत्रों के 55,684 घरों के 2,38,117 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया। बुखार के 25 और अन्य बीमारियों के 23,101 केस मिले। 1,19,569 लोगों की एपीओ-2 जांच की गई।
1320 लोगों को होम्योपैथिक और 701 लोगों को आयुर्वेदिक दवाएं दी गई। मनपा द्वारा किए गए एपीएक्स सर्वे में 2,70,274 घरों के 8,44,789 शहरीजनों को सर्वे किया गया। वहीं फायर विभाग द्वारा गुरुवार को 1574 स्थलों पर डिसइंफेक्शन और सैनिटाइजेशन किया गया। अब तक 9,84,377 स्थलों पर डिसइंफेक्शन और सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.