डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘MAN VS WILD’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स एक बार फिर से भारत के जंगलों में ट्रैकिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। इस बार उनका ठिकाना एशियाटिक शेरों के लिए पहचाना जाने वाला गुजरात का गिर जंगल हो सकता है। खास बात यह है कि इस एपिसोड में ग्रिल्स के साथ अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं।
गुजरात सरकार के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, गिर में शूटिंग के लिए गुजरात सरकार से परमिशन मांगी गई है। ग्रिल्स इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ सफारी करते हुए नजर आ चुके हैं।
PM मोदी के साथ जिम कॉर्बेट में ग्रिल्स ने एपिसोड किया था।
ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग की थी। इस एपिसोड का प्रसारण अगस्त 2019 में हुआ था, जिसे रिकॉर्ड TRP मिली थी। इसके बाद 'इन टु द वाइल्ड' सीरीज के अंतर्गत ग्रिल्स ने सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में शूटिंग की थी। रजनीकांत के साथ ग्रिल्स का एपिसोड का 23 मार्च 2020 और अक्षय वाला एपिसोड 11 सितंबर 2020 को ब्रॉडकास्ट हुआ था।
एशियाटिक लॉयन का एकमात्र नेशनल पार्क है गिर
भारत में ग्रिल्स ने अभी तक टाइगर रिजर्व में 3 एपिसोड की शूटिंग की है। अब ग्रिल्स चाहते हैं कि भारत में उनके चौथे एपिसोड की शूटिंग एशियाटिक लॉयन के लिए पहचाने जाने वाले गुजरात के गिर जंगल में हो। ग्रिल्स इस एपिसोड में अमिताभ को अपना मेहमान बनाना चाहते हैं। ग्रिल्स के भारत में शूट हुए तीनों एपिसोडों को देश ही नहीं, विदेशों में भी जबर्दस्त TRP मिली थी।
मार्च में हो सकती है शूटिंग
गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भास्कर को जानकारी दी कि तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। गुजरात वन विभाग की आखिरी अनुमति मिलने के बाद ग्रिल्स मार्च में शूटिंग करने आ सकते हैं। ग्रिल्स की टीम ने शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश भी शुरू कर दी है।
डेढ़ दिन में 45 मिनट की शूटिंग करने की तैयारी
अफसर के मुताबिक, इस एपिसोड में ग्रिल्स अमिताभ को मेहमान बनाना चाहते हैं। अमिताभ को तकलीफ न हो, इसके लिए ग्रिल्स की टीम 45 मिनट की यह शूटिंग डेढ़ दिन में ही खत्म करने पर होमवर्क कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.