• Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Gujarat Election Campaign; Narendra Modi Arvind Kejriwal Mallikarjun Kharge | BJP Congress AAP

सूरत में PM मोदी की सभा:बोले- आतंकवाद का खेल खेलने वालों से गुजरात को बचाना है, कांग्रेस के लिए आतंकवाद भी वोट बैंक

सूरत4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सूरत में पीएम मोदी ने रोड शो किया। - Dainik Bhaskar
सूरत में पीएम मोदी ने रोड शो किया।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात की नई पीढ़ी ने अहमदाबाद और सूरत के सीरियल बम धमाके नहीं देखे हैं। मैं उन्हें उन लोगों से सावधान करना चाहता हूं जो आतंकवादियों के लिए अच्छा सोचते हैं। दिल्ली का बाटला हाउस एनकाउंटर आतंकी वारदात थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल उठाया था। आतंकवाद का खेल खेलने वालों से गुजरात को बचाना है। कांग्रेस के लिए आतंकवाद भी वोट बैंक है।

मोदी सूरत में रविवार रात एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले मोदी ने पाटीदारों के गढ़ सूरत में एयरपोर्ट से अब्रामा ग्राउंड तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कई जगह कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जमा थी। पीएम आज की रात सूरत में ही रुकेंगे।

पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ जमा थी।
पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ जमा थी।

आतंकवाद की बजाए कांग्रेस ने मुझे निशाना बनाया
रविवार को गुजरात पहुंचे पीएम ने नेत्रंग और खेड़ा में दो रैलियां की। खेड़ा की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि गुजरात लंबे समय से आतंकवाद के निशाने पर रहा है। गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए। तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया। उनके शासन में देश में आतंकवाद चरम पर था।

कांग्रेस हमारी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपके एक वोट ने देश से आतंकवाद को सफाया करने को लेकर बहुत बड़ी पहल की थी। इससे बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ था। देश के शहरों की तो बात ही छोड़िए, अब आतंकवादियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने से पहले भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस हमारी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है।उन्होंने कहा कि 25 साल तक के राज्य के युवाओं ने कभी नहीं देखा कि कर्फ्यू कैसा होता है।

मुझे उन्हें बम विस्फोटों से बचाना है, केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही ऐसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति में आतंक का खतरा बना रहेगा।

अब मातृभाषा में पढ़कर युवा बन रहे हैं डॉक्टर-इंजीनियर
दो दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भरूच जिले के नेत्रंग में ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ जनसभा को संबोधित किया। यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा- डॉक्टर या इंजीनियर बनना हो तो पहले अंग्रेजी पढ़नी होती थी। और अंग्रेजी सीखने के लिए किसी बड़े शहर में जाना पड़ता था। लेकिन, शहर जाकर पढ़ाई करने के लिए एक गरीब आदमी के पास पैसा कहां से आएगा?

कांग्रेस ने 75 साल तक देश में कुछ नहीं किया। लेकिन, मैं दिल्ली पहुंचा तो मैंने तय किया कि अगर आप डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसकी पढ़ाई मातृभाषा में भी कर सकते हैं। इसीलिए हमने अब मातृभाषा में पढ़ाना शुरू करवा दिया है और अब मातृभाषा में पढ़कर ही युवा डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं।

नेत्रंग के बाद पीएम मोदी ने खेड़ा में की रैली।
नेत्रंग के बाद पीएम मोदी ने खेड़ा में की रैली।

बीजेपी के संकल्प पत्र में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सबकुछ
हमारी पार्टी ने एक दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सबकुछ है। उन्होंने ये दावा किया कि हमारा संकल्प इतना स्पष्ट है कि भाजपा की सीटें पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएंगी। बता दें कि पीएम मोदी अब खेड़ा जाएंगे जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सूरत जाएंगे, जहां रोड शो करेंगे।

मैंने आदिवासियों से सीखा है
पीएम ने आगे कहा कि हुए कहा कि अपने जीवन के आरंभ में मैंने आदिवासियों से सीखा है, जब मैं आदिवासियों के पास आता हूं तो मेरा आनंद कई गुना बढ़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका (जनता) आशीर्वाद सिर्फ चुनाव के लिए आशीर्वाद नहीं हैं। यह आशीर्वाद विकसित गुजरात बनाने के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए निकले हैं। गुजरात के मेरे भाई-बहन यह चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछली बार खेडा जिले की 6 सीटों में 3 बीजेपी और 3 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
पिछली बार खेडा जिले की 6 सीटों में 3 बीजेपी और 3 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

भाजपा ने 3 करोड़ से ज्यादा घर बनाए
पीएम ने कहा कि हमें चिंता है कि गरीब के घर में कोई लड़का भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आते ही भ्रष्टाचार बंद हो गया। एक सच्चे आदमी को घर ढूंढना चाहिए, बीच में कोई बिचौलिया नहीं होना चाहिए। हमने सीधे उनके खाते में पैसा जमा किया और 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए घर बनाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में भी करीब 20 हजार घर बन चुके हैं।

कल भी पीएम मोदी करेंगे कई रैलियां
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कच्छ के अंजार, जामनगर के गोरधनपुर, भावनगर के पलिताणा, और राजकोट में एक रैली को रैलियों को संबोधित करेंगे।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी वादे दोहराए

केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने चुनावी वादों को दोहराया।
केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने चुनावी वादों को दोहराया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सूरत में आज सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोपहर में वे योगी चौक में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया और इसके बाद जामनगर में भी रोड शो किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो हमारा लिखित में दावा है कि हम सरकारी कर्मचारियों की संविदा प्रणाली को समाप्त करेंगे और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। बेरोजगारों और गरीब परिवारों को प्रतिमाह 30 रुपए की मदद का भी हमारा वादा लिखित में है। केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरी भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

2014 में मैंने कहा था कि कांग्रेस को दिल्ली में कोई सीट नहीं मिलेगी। उस समय मेरी भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई थी। इस बार भी मैं कहता हूं कि गुजरात में आपकी सरकार बन रही है। लोग अब बीजेपी से डरने लगे हैं और कांग्रेस इस बार तस्वीर में नहीं है।

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।

गुजरात में 24 सालों से सत्ता में भाजपा
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव में बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।