• Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Public Works Committee Meeting Lasted For One And A Half Hours, 28 Works Approved Amid Opposition's Protest

समिति की बैठक:डेढ़ घंटे चली सार्वजनिक निर्माण समिति की बैठक, विपक्ष के विरोध के बीच मंजूर किए गए 28 कार्य

सूरत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सूरत नगर निगम में बुधवार को हुई सार्वजनिक निर्माण समिति की बैठक डेढ़ घंटे तक चली। कार्यसूची के 50 कार्यों में से 29 कार्यों को बिना निविदा के धारा 73डी के तहत मंजूर किया गया। इसमें विपक्ष के दो सदस्यों ने एक-एक कर सवाल उठाने पर डेढ़ घंटे में बैठक पूरी हुई।

73डी के तहत 29 कार्यों में से कतारगाम जोन में जिरॉक्स मशीन की कॉपी पर 15 लाख रुपए की लागत का कार्य स्थगित कर दिया गया है। जबकि शेष 28 कार्यों को विरोध के बीच स्वीकृत किया गया। विपक्ष ने मौखिक रूप से विरोध किया। यह पूछते हुए कि बिना टेंडर के काम करने की आवश्यकता क्यों है और काम इतनी देर से क्यों जमा किया गया।

लोक निर्माण समिति की अध्यक्ष रोहिणीबेन पाटिल ने कहा कि बैठक में उधना के विजयनगर में एक सब्जी मंडी को हटाने और 2.11 करोड़ रुपये की लागत से एक नए वेंडिंग बाजार के निर्माण सहित 5.12 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी गई।