सलाबतपुरा में डाइंग का कारोबार करने वाले व्यापारी से दो लोगों ने 11 लाख 68 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इसका मामला सलाबतपुरा थाने में दर्ज करवाया गया है। शिकायतकर्ता अंकुशभाई ने बताया कि आरोपी हेमराज प्रजापति और अल्पेश ने साल 2017 और 2018 के बीच उसे कपड़ों पर डाइंग का काम करवाया था। इसका दोनों आरोपियों पर बकाया हो गया था। जब पीड़ित कारोबारी ने अपने पैसे वापस लेने के लिए दोनों आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। दोनों आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.