10वीं, 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी पूरी:पूरक परीक्षा: सीसीटीवी कैमरे में क्लास रूम की घड़ी दिखनी जरूरी

सूरत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के ऑफलाइन पूरक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जाएगी। इस बार सीसीटीवी की निगरानी के नियम में भी बदलाव किया गया है। परीक्षा के दिन ही हर सेंटर पर सीसीटीवी की जांच की जाएगी और यदि कोई भी आपत्तिजनक स्थिति मिली तो इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भी भेजनी होगी।

सीसीटीवी हर दिन चेक किया जाएगा और इसका डीवीआर बोर्ड को भी भेजा जाएगा। परीक्षा सेंटर पर परीक्षा के समय सीसीटीवी पूरी तरीके से काम कर रहा है या नहीं, इसके लिए एक केंद्र निरीक्षक भी नियुक्त किया गया है।

सीसीटीवी की लिस्ट तैयार करनी है

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए निर्धारित सभी सेंटरों पर कितने सीसीटीवी लगे हैं, उनकी क्लियरिटी और आवाज की रिकॉर्डिंग की जांच भी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के सभी कोने एक बराबर दिखें, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी की टीम कैमरे का एंगल सेट करेगी। वहीं जिस परीक्षा खंड में सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर साफ नहीं हाेगी, उसमें परीक्षा नहीं ली जाएगी। कैमरे के सामने एक घड़ी भी लगी होनी चाहिए, जाे चलती हुई हाे।