पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। मनपा ने खुद माना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि गुजरात के सूरत में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे चिंतित होकर मनपा ने आनन-फानन में डाॅक्टरों के साथ सोमवार को बैठक की। चुनाव के 14 दिनों में 590 नए मरीज आए।
इससे सोमवार को सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि अब अगर किसी स्कूल में एक भी पाॅजिटिव मरीज मिला तो उसे 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सर्कुलर में संक्रमण बढ़ने के कई कारण बताए गए हैं, लेकिन चुनाव प्रचार का कहीं उल्लेख नहीं किया गया है। वेसू में एक ही अपार्टमेंट चार पॉजिटिव मिले। शहर में 224 क्लस्टर हैं।
चुनाव प्रचार के दाैरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया न मास्क लगाया। पिछले बार शहर में 8 फरवरी को 22 मामले आए थे। इससे पहले मरीजों की संख्या में दिनोंदिन कमी आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि अब कोरोना खत्म होने वाला है, लेकिन केस फिर से बढ़ने लगे।
9 फरवरी को नामांकन के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया था। पूरे चुनाव तक मनपा शांत बैठी रही, लेकिन मतदान होने के दूसरे दिन ही उसे कोरोना की याद आ गई और सर्कुलर जारी कर दिया।मनपा का कहना है कि होटल में खाना खाने के लिए लोग एक साथ बैठते हैं। इससे संक्रमण अधिक फैल रहा है। पिछले तीन दिनों में 424000 रुपए जुर्माना वसूला है।
मनपा का सर्कुलर: चुनाव प्रचार का जिक्र तक नहीं
8 फरवरी के बाद ऐसे बढ़े मरीज
तारीख नए केस
14 दिन में ऐसे बढ़े एक्टिव मरीज
एहतियात: आनन-फानन में की बैठक
मनपा का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सूरत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च के पहले सप्ताह से 50 साल से अधिक और कोमाॅर्बिड को वैक्सीन लगा दी जानी चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए मनपा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फिजिशियन कंसल्टेंट एसोसिएशन, फैमिली फिजिशियन एसोसिएशन और पैथोलॉजी एसोसिएशन के अलावा निजी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि 4,65,000 लोगों को वैक्सीन ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में दी जाए।
शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को 24 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी
मनपा ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और देश के अन्य राज्यों से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को 24 घंटे पहले कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना होगा। जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें सारोली चेकपोस्ट, सायण चेकपोस्ट, पलसाना चेकपोस्ट, वालक चेकपोस्ट- वालक पाटिया, स्वामीनारायण मिशन स्कूल के पास वालक स्थित कोविड टेस्ट सेंटर पर टेस्ट कराना होगा। मनपा संचालित कोविड-19 टेस्ट सेंटरों पर जाकर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
शहर में मिले 48 नए केस, महाराष्ट्र से आया इंजीनियर पाॅजिटिव मिला
सोमवार को ग्राफिक डिजाइनर, केमिकल व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, आईटी नेटवर्क व्यापारी, डॉक्टर, ट्रांसपोर्ट व्यापारी, एलएंडटी का डिप्टी मैनेजर, महाराष्ट्र से आया इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन व्यापारी, बेकरी वाला और छात्र सहित शहर में 48 और ग्रामीण में 4 यानी 52 नए मामले सामने आए। अब तक 53364 मामले आ चुके हैं।
दूसरी ओर शहर के 40 मरीज और ग्रामीण के 5 यानी 45 मरीज ठीक हुए। अब तक 51857 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। अब तक 1137 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 370 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.