उधना रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किमी दूर बने गुड्स यार्ड का आकार बदलने की कवायद दो महीने में शुरू होगी। इसे निजी रेल फ्रेट टर्मिनल बनाया जाएगा। पिछले साल ही इसका ईओआई जारी किया गया था। हालांकि काम कई महीने से ठप है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अब नए सिरे से काम किया जा रहा है।
फ्रेट टर्मिनल में 400 वर्गमीटर कंटेनर स्टैकिंग यार्ड, 2 लेन एंट्री रोड, 7300 वर्गमीटर पार्सल हैंडलिंग हाउस, 7100 वर्गमीटर कवर्ड स्टोरेज वेयर हाउस, 2700 वर्गमीटर वेयर हाउस, 700 मीटर अतिरिक्त रेल ट्रैक, सीसीटीवी माॅनिटरिंग रूम और 1000 वर्गमीटर का क पार्किंग एरिया होगा। अक्टूबर तक काम दिखना शुरू हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.